1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 4 अक्टूबर 2010 (12:19 IST)

दूरदर्शन के लंबे ब्रेक ने किया निराश

कॉमनवेल्थ गेम्स
19वें कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्‍घाटन समारोह का सीधा प्रसारण कर रहे दूरदर्शन को देखने के लिए रविवार की रात लाखों दर्शकों को उस वक्त काफी निराशा हुई, जब दूरदर्शन ने विज्ञापनों को दिखाने के लिए लंबा लंबा ब्रेक लिया।

समारोह 10 बजे तक खत्म हो गया था लेकिन सीधा प्रसारण दिखा रहे दूरदर्शन पर यह 11 बजे रात तक चला। समारोह का प्रसारण शाम में 7 बजे शुरू हो गया था लेकिन बार बार आ रहे विज्ञापनों के ब्रेक से समारोह देख रहे दर्शकों को निराशा हुई।

दुनिया भर के करीब तीन अरब लोगों ने इस भव्य सद्घाटन समारोह को देखा लेकिन दिल्ली के लोग उस वक्त ठगा महसूस करने लगे जब समारोह देख कर वापस लौटे लोगों ने उन्हें टेलीफोन कर समारोह की जानकारी दी।

कॉलेज छात्रा अनन्या दासगुप्ता ने कहा, ‘हम ठगा महसूस कर रहे हैं। सरकारी प्रसारणकर्ता के इस करनी से हमारा रोमांच जाता रहा।’ (भाषा)