गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Shoaib Akhtar lambasts rukus created by Afghanistani fans in Sharjah
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (13:15 IST)

'यह क्या तरीका है?' अफगानी दर्शकों की हरकत देख शोएब हुए आगबबूला (Video)

'यह क्या तरीका है?' अफगानी दर्शकों की हरकत देख शोएब हुए आगबबूला (Video) - Shoaib Akhtar lambasts rukus created by Afghanistani fans in Sharjah
बुधवार को एशिया कप में हुआ पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान का मैच रोमांच के लिए तो याद किया ही जाएगा। इसके साथ ही मैदान पर होने वाली भिड़त और उसके बाद स्टेडियम में होने वाली आगजनी के लिए भी याद किया जाएगा।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी को टैग कर शिकायत की है।

शोएब अख्तर ने घटना का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि देखिए अफगानिस्तानी फैंस क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तानी फैंस हमेशा ऐसा ही करते आए हैं। इसके बाद उन्होंने  कहा कि आपके खिलाड़ियों और दर्शकों को थोड़ी तमीज सीखने की आवश्यकता है।  
आसिफ की बद्तमीजी पर चुप्पी और नसीम की तारीफ भी

शोएब अख्तर ने इससे पहले एक और वीडियो में पाकिस्ता की जीत के स्टार रहे युवा गेंदबाज नसीम शाह की खासी तारीफ की लेकिन फरीद अहमद को बल्ला दिखाने वाले पाक बल्लेबाज आसिफ अली पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

अगर यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि आसिफ अली अगर आउट होने के बाद फरीद अहमद को बल्ला नहीं दिखाते तो शायद स्टेडियम में अफगानिस्तान फैंस ना कुर्सियां तोड़ते और ना ही पाकिस्तानी फैंस की मार पीट करते।

इस वाक्ये को पाकिस्तान के के पूर्व तेज गेंदबाज ने अनदेखा कर दिया और नसीम शाह के 2 छक्कों पर ही पाकिस्तान की जीत का वीडियो केंद्रित रहा।

इस वीडियो में भी शोएब अख्तर सारी की सारी गलती अफगानिस्तान के गेंदबाज फहीद अहमद की मान रहे हैं। आसिफ अली का विकेट लेने के बाद फहीद ने कुछ बोला तो आसिफ ने बल्ला उठा लिया। आसिफ चाहते तो वह जुबान की बात का जवाब जुबान से भी दे सकते थे लेकिन उन्होंने बल्ला उठाकर खुद के लिए मुसीबत मोल ली। बहरहाल शोएब को अब तक आसिफ की किसी भी बात का बुरा नहीं लगा।
ये भी पढ़ें
2 लगातार छक्के जड़ने वाले नसीम शाह ने बाबर को दिलाई मियांदाद की याद (Video)