मप्र में अपराह्न तक 40 प्रतिशत
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच अपराह्न चार बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से यूनीवार्ता को मिली खबरों के मुताबिक दोपहर बाद मतदान केंद्रों के बाहर जगह-जगह लंबी कतारें दिखाई दीं। युवाओं और महिलाओं ने भी मतदान के प्रति उत्साह दर्शाया। भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रीवा, झाबुआ, टीकमगढ़, शाजापुर, राजगढ़, गुना, सीहोर, धार, छतरपुर, दमोह, रायसेन, सतना, बालाघाट, मुरैना और अन्य जिलों से मिली सूचनाओं के अनुसार चार बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। भिंड जिले में हिंसा की कुछ खबरें आई हैं। जिले में एक पीठासीन अधिकारी को धारदार हथियार से घायल कर दिया। इसके समेत आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं। आधा दर्जन से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लूट ली गईं। हालाँकि कुछ ही देर में अतिरिक्त मशीनों की मदद से मतदान शुरू कराया गया।मुरैना जिले में गोली चलने से दो घायल मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पिपरई गाँव में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के दौरान गोली चलने से दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के अनुसार घायलों को यहाँ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उरहेरी गाँव में स्थित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी और एक अन्य कर्मचारी के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की। इस वजह से कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं के सिलसिले में एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।वार्ता