शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 15 जून 2010 (15:02 IST)

रामबहादुर राय को माधवराव सप्रे पुरस्कार

रामबहादुर राय
वर्ष 2010 के ‘माधवराव सप्रे राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार’ के लिए ‘प्रथम प्रवक्ता’ के संपादक रामबहादुर राय का चयन किया गया है।

सप्रे संग्रहालय के सत्ताईसवें स्थापना दिवस पर 19 जून को आयोजित अलंकरण समारोह में राय को 21000 रुपए की सम्मान निधि, प्रशस्ति पत्र, शाल और लेखनी भेंट की जाएगी। राज्य स्तरीय, ‘लाल बलदेव सिंह पुरस्कार’ दैनिक भास्कर उज्जैन के कार्यकारी संपादक डॉ. विवेक चौरसिया को प्रदान किया जाएगा।

सप्रे संग्रहालय की निदेशक डॉ. मंगला अनुजा ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि ‘माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार’ नवदुनिया के संपादक गिरीश उपाध्याय को ‘जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार’ पीपुल्स समाचार के ब्यूरो चीफ प्रभु पटेरिया को, ‘रामेश्वर गुरु पुरस्कार’ दैनिक जागरण के संवाददाता प्रवीण शर्मा को, ‘झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार’ जबलपुर में सहारा समय के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र रिछारिया को और ‘के.पी. नारायणन पुरस्कार’ पायनियर के ब्यूरो चीफ गिरीश शर्मा को प्रदान करने का निर्णय किया गया है।

भारत की पहली महिला छायाकार होमई ब्यारावाला के सम्मान में फोटो जर्नलिस्ट के लिए आरंभ किए गए पुरस्कार से भोपाल के वरिष्ठतम फोटो जर्नलिस्ट हरकृष्ण जैमिनी को सम्मानित किया जाएगा। साहित्य और संस्कृति में सक्रिय चिकित्सक डॉ. रामवल्लभ आचार्य की ओर से स्वास्थ्य पत्रकारिता के लिए ‘पत्रिका’ के संवाददाता वीरेन्द्र राजपूत को दिया जाएगा। (भाषा)