तीसरे मोर्चे के नेताओं की बैठक 18 को
तीसरे मोर्चे में दरार आने की खबरों के बीच गैर कांग्रेस और गैर भाजपा पार्टियों के नेताओं की 18 मई को यहाँ बैठक होगी, जिसमें वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन की संभावना पर चर्चा की जाएगी। बैठक में बसपा भी शामिल होगी।माकपा महासचिव प्रकाश करात ने बुधवार को कहा कि राजग में शामिल होने वाली टीआरएस को बैठक में नहीं बुलाया गया है।उन्होंने कहा कि गैरकांग्रेस और गैरभाजपा दलों के नेता 18 मई को बैठक कर भावी कार्रवाई के बारे में तय करेंगे। बसपा इस बैठक में शामिल होगी। हम बैठक में वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन की संभावनाएँ तलाशेंगे।करात ने कहा कि वामदलों की बैठक नई दिल्ली में 17 मई को होगी। उसके बाद माकपा पोलित ब्यूरो की बैठक 18 मई को होगी, जबकि अगले दिन केन्द्रीय कमेटी की बैठक होगी। यह पूछने पर कि क्या बैठक के लिए टीआरएस को आमंत्रित किया गया है, करात ने कहा टीआरएस इस बैठक में नहीं होगी। चंद्रशेखर राव को कहीं और जगह मिल गई है।तेदेपा को भाजपा द्वारा लुभाने की खबरों पर करात ने कहा कि वह तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू के लगातार संपर्क में हैं। वस्तुत: नायडू ने ही मुझसे बैठक की घोषणा करने को कहा।