• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 15 मई 2009 (20:57 IST)

कांग्रेस से कोई गठजोड़ नहीं : टीआरएस

कांग्रेस से कोई गठजोड़ नहीं : टीआरएस -
तीसरे मोर्चे से अलग होकर पिछले सप्ताह राजग में शामिल होने वाली टीआरएस ने कांग्रेस से किसी गठजोड़ की संभावना से इनकार करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि पृथक राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस ने तेलंगाना की जनता के साथ धोखा किया है।

टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद रवाना होने से पहले यहाँ संवाददाताओं से कहा हम राजग के साथ हैं। हम और कहीं नहीं जा रहे। राजग केन्द्र में 300 से अधिक सांसदों के साथ अगली सरकार बनाने जा रहा है ... हम किसी और गठबंधन में नहीं शामिल होंगे।

उनसे सवाल किया गया था कि क्या कांग्रेस सहित कई दल उनकी पार्टी को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग पृथक तेलंगाना राज्य के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने तेलंगाना राज्य के गठन को अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया है। वे इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वे सत्ता में आने के सौ दिन के भीतर इस संबंध में घोषणा करेंगे।