शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 24 नवंबर 2009 (17:10 IST)

क्रिकेटरों ने पोलियो के वैक्सीन पिलाए

पोलियो
क्रिकेटर आरपी सिंह, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा और मोहम्मद कैफ ने यहाँ यूनिसेफ की मुहिम के तहत छोटे बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीन पिलाई।

शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेटरों ने देश के कुछ हिस्सों में इस बीमारी के बढते प्रभाव पर चिंता जताई।

क्रिकेटर यहाँ उत्तरप्रदेश और दिल्ली के बीच रणजी मैच में हिस्सा लेने आए हैं। आरपी सिंह ने इस मौके पर कहा कि व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वह पोलियो के प्रति जागरूकता जगाने के लिए रायबरेली जाएँगे।

मोहम्मद कैफ ने कहा कि वह शुरू से इस अभियान को सहयोग देते रहे हैं और आगे भी देंगे। (भाषा)