शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेरठ (भाषा) , रविवार, 1 नवंबर 2009 (18:08 IST)

प्रवीण के पिता ने पुलिस की नौकरी छोड़ी

प्रवीण कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के पिता ने अपने बेटे का खेल इत्मीनान से देखने के लिए पुलिस की नौकरी को अलविदा कह दिया है।

पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेने वाले प्रवीण के पिता सकत सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, जो देश का नाम रोशन कर रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रवीण का खेल देखने का उनका बहुत मन करता था लेकिन पुलिस की नौकरी के कारण यह संभव नहीं था।

उन्होंने कहा कि इसी वजह से मैंने वीआरएस की अर्जी लगा दी, जो मंजूर हो गई और मैंने बागपत कोतवाली से पुलिस की नौकरी से विदा ले ली।