बुधवार, 4 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , सोमवार, 24 नवंबर 2008 (18:51 IST)

शुरुआती गिरावट के बाद रुपया स्थिर

शुरुआती गिरावट के बाद रुपया स्थिर -
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती काराबोर के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद रुपए में स्थिरता देखी गई।

शुरुआती कारोबार में डॉलरों की खरीद और बिक्री तथा सेंसेक्स में गिरावट के साथ रुपया कमजोर होकर 50.04-50.05 पर खुला। शुक्रवार को रुपया 50.02-50.03 पर बंद हुआ था।

हालाँकि शुरुआती गिरावट के बाद 30 मिनट के अंतराल में रुपए में स्थिरता देखी गई और यह 50.13 और 49.96 के दायरे में कारोबार करता रहा। सुबह 10.30 बजे रुपया 50.01-50.02 रहा।

कारोबारियों के अनुसार पूँजी के बहिर्प्रवाह और तेल रिफाइनरियों की ओर से डॉलरों की माँग के कारण रुपए पर दबाव बना हुआ है।