मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 6 जून 2011 (18:10 IST)

लोटो का कोलंबस शूज से गठजोड़

इतालवी कंपनी लोटो
इतालवी कंपनी लोटो ने भारत में अपने स्पोर्ट्स शूज के विनिर्माण तथा थोक वितरण के लिए कोलंबस शूज से गठजोड़ किया है।

कंपनी ने कोलंबस को अपना नया सहयोगी चुना है क्योंकि अब तक यह काम स्पोर्ट्स लाईफस्टाइल कर रही थी। अब कोलंबस मार्केंटिंग देश के थोक बाजार में लोटो शूज का विनिर्माण तथा वितरण करेगी।

कोलंबस मार्केटिंग के निदेशक संदीप मनोचा ने बताया कि इस साल से लोटो ने भारत में अपने जूतों के वितरण आदि का लाइसेंस कोलंबस शूज का दिया है। मनोचा ने कहा कि कोलंबस लोटो शूज बनाएगी ही नहीं बल्कि देश के 25 बड़े वितरकों को बेचेगी भी जिनकी पहुंच 3,000 से अधिक खुदरा ब्रिकी केंद्रों तक है।

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स लाईफस्टाइल द्वारा लोटो ब्रांड के प्रोत्साहन के लिए अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं किए जाने के कारण उसे नया सहयोगी बनाया गया है।

वहीं स्पोर्ट्स लाईफस्टाइल का कहना है कि तीनों कंपनियों में एक त्रिपक्षीय समझौते के तहत नया गठजोड़ हुआ है। स्पोर्ट्स लाईफस्टाइल के प्रबंध निदेशक ललित किशोर ने कहा कि हमने भारत में लोटो के कुल कारोबार के एक छोटे से हिस्से के लिए सब-लाइसेंस दिया है।

किशोर ने कहा कि जूतों के अलावा कपड़े तथा अन्य फुटवियर आदि उत्पादों के लिए लाइसेंस स्पोर्ट्स लाईस्टाइल के पास ही है। (भाषा)