सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 7 जून 2009 (15:05 IST)

मोटो म्यूजिक स्टोर बंद करेगी मोटोरोला

मोटो म्यूजिक स्टोर बंद करेगी मोटोरोला -
अमेरिका की हैंडसेट विनिर्माता कंपनी मोटोरोला भारत में अपने म्यूजिक एप्लिकेशन स्टोर मोटो म्यूजिक को बंद करने जा रही है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम अपने पोर्टफोलिया को सुगठित कर रहे हैं। इसका मतलब है कि मोटोम्यूजिक और साउंडबज अब हमारी मुख्य रणनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे।

कंपनी ने कहा है कि चीन में उसकी मोटोम्यूजिक सेवा इससे प्रभावित नहीं होगी। मोटोरोला ने पिछले साल भारत में मोटोम्यूजिक स्टोरों की शुरुआत की थी। कंपनी 3.5 लाख से ज्यादा ट्रैक और वालपेपर और वीडियो डाउनलोड जैसे मल्टीमीडिया कंटेंट मुहैया करा रही थी।

मोटोम्यूजिक इंडिया ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे खरीदे गए सभी गानों और प्रीपेड कूपन का 15 जुलाई तक इस्तेमाल कर लें।

बयान में कहा गया है भारत में मोटोम्यूजिक स्टोरों का अंतिम परिचालन की तारीख 15 जुलाई 2009 है। उसके बाद से ये स्टोर काम नहीं करेंगे।

इस बीच मोटोरोला की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने इसी तरह की एप्लिकेशन आधारित दुकानों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। जहाँ मोटोरोला एक तरफ म्यूजिक एप्लिकेशन स्टोर को बंद कर रही है, वहीं उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नोकिया इंडिया भारत में म्यूजिक स्टोर शुरू करने की तैयारी कर रही है।

विश्लेषकों का मानना है कि भारत के दूरसंचार क्षेत्र के राजस्व में विभिन्न मूल्यवर्धित सेवाओं में म्यूजिक और गेमिंग की प्रमुख भूमिका होगी।