Last Modified: इंदौर ,
रविवार, 26 अगस्त 2007 (18:16 IST)
यूलिप पॉलिसी लोकप्रिय
बजाज अलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के लोकप्रिय प्लान केपिटल यूनिट गेन (यूलिप पॉलिसी) को खासी लोकप्रियता मिली है। योजना में ग्राहक को 97 प्रश तक का निवेश एलोकेशन दिया जा रहा है।
कंपनी के एरिया मैनेजर हरदीपसिंह सलूजा ने बताया कि इस स्कीम में निवेश किए गए धन पर पर धारा 80 (सी) के तहत 33660 रु. तक की बचत भी की जा सकती है। साथ ही इसमें पाँच निवेश फंड्स का विकल्प भी है। इसके अलावा प्रतिवर्ष तीन निःशुल्क बदलाव की सुविधा भी निवेशकों को दी गई है।
इस स्कीम में 60 वर्ष आयु तक निवेश किया जा सकता है। बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित होने से इस पर भरोसा किया जा सकता है। निवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2007 है।