मंगलवार, 2 सितम्बर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

पैंटालून्स देगा 7 हजार लोगों को नौकरी

पैंटालून्स
फ्यूचर समूह की फैशन रिटेलर पैंटालून्स अगले तीन साल में देश के विभिन्न हिस्सों में 50 स्टोर खोलेगी, जिससे प्रत्यक्ष रूप में कम से कम 7000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

समूह की रिटेल इकाई के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश बियाणी ने कहा कि कंपनी ने पिछले 13 साल के दौरान 50 स्टोर खोले हैं लेकिन अगले तीन चार साल में कंपनी 50 और स्टोर लांच करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी विस्तार के दौरान कम से कम 20 प्रतिशत लोगों की सीधी भर्ती करेगी।

बियाणी ने दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में पैंटालून्स के उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त 50वें स्टोर को लांच करते हुए कहा कि कंपनी का फोकस भारतीय बाजार पर है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत स्टोर महानगरों में शुरु किए जाएँगे जबकि शेष स्टोर दूसरी तथा तीसरी श्रेणी के शहरों में खोले जाएँगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में फ्यूचर समूह 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध करा रहा है जबकि कंपनी के कारोबार से करीब डेढ़ लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कंपनी के 10 स्टोर दिल्ली में, 10 स्टोर मुंबई तथा पाँच स्टोर कोलकाता में हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रयास ग्राहकों को उचित दाम पर बेहतर क्वालिटी का सामान उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि स्टोर को अत्याधुनिक बनाने तथा ग्राहकों को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।

साथ ही महिलाओं तथा बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइन वाजिब दाम पर देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ आकर्षक योजनाएँ भी शुरु की गई हैं। (वार्ता)