1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 9 जून 2010 (20:52 IST)

जईन सौदे पर भारती एयरटेल की ऋण रेटिंग घटी

जईन सौदे
स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने भारती एयरटेल की क्रेडिट रेटिंग घटा दी है। भारती एयरटेल ने कुवैत की जईन टेलीकॉम के अफ्रीकी कारोबार के 10.7 अरब डॉलर में अधिग्रहण के लिए भारी कर्ज लिया है, जिसकी वजह से उसकी रेटिंग को कम किया गया है।

एसएंडपी ने एक बयान में कहा कि हमने भारती की रेटिंग इस वजह से घटाई है, क्योंकि जईन सौदे के बाद कंपनी की नकदी प्रवाह संरक्षण उपायों में काफी गिरावट आई है। एसएंडपी ने भारती की कारपोरेट क्रेडिट रेटिंग को बीबीबी माइनस से घटाकर बीबी प्लस कर दिया है। (भाषा)