Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 25 नवंबर 2009 (09:27 IST)
इमामी को बिक्री 60 फीसद बढ़ने की उम्मीद
सौंदर्य प्रसाधनों के लिए चर्चित कंपनी इमामी को जाड़े के इस सीजन में 500 करोड़ रुपए की बिक्री होने की उम्मीद है, जो बीते साल की इसी अवधि से 60 फीसद अधिक होगी।
इमामी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक आदित्य वी. अग्रवाल ने कहा कि जाड़े के उत्पादों के साथ हमने करीब 500 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य रखा है और इसके लिए हम आक्रामक मार्केटिंग करेंगे। (भाषा)