मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pahalgam Terror Attack : kharge and rahul gandhi letter to PM Modi
Last Updated : मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (10:19 IST)

कांग्रेस नेताओं का पीएम मोदी को पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र

modi
Pahalgam Terror Attack : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हालात के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। ALSO READ: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बारामूला, कुपवाड़ा, अखनूर सेक्टर में की गोलीबारी
 
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस पत्र को साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने की सामूहिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित करने के लिए संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।'
 
खरगे ने पत्र में कहा कि इस समय एकता और एकजुटता जरूरी है और ऐसे में विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए। यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति की एक मजबूत अभिव्यक्ति होगी। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा।

इसी तरह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पहलगाम हमले के बाद के हालात पर चर्चा के लिए लोकसभा और राज्यसभा में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस से पहले राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल भी पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या चीन और तुर्की ने पाकिस्तान को भेजे हथियार, Turkey सरकार ने दिया बड़ा बयान