मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pahalgam terror attack farooq abdullah said ask the prime minister what reply should be given to pakistan
Last Modified: सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (17:06 IST)

Pahalgam Terrorist Attack : PAK पर फूटा फारुक अब्दुल्ला का गुस्सा, बोले- बालाकोट नहीं, फुल एंड फाइनल हिसाब जरूरी

Farooq abdullah
पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज देशभर में गुस्सा है, वहीं नेशनल कॉन्फेंस के संस्थापक फारुक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। अब्दुल्ला ने कहा कि अब बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक नहीं बल्कि, फुल एंड फाइनल हिसाब चाहिए। उन्होंने कहा कि कहा कि मैं हमेशा बातचीत का पक्षधर रहा हूं कि ऐसी स्थिति में बात नहीं हो सकती है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है क्या हम उनसे कहेंगे कि हम बात कर रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि आज भारत बालकोट से भी कड़ा एक्शन चाहता है ताकि भविष्य ऐसी बात न हो।
दूर हो पाकिस्तान की गलतफहमी 
अब्दुल्ला ने कहा कि हम उनकी (पाकिस्तान) इस गलतफहमी को दूर करना चाहते हैं कि इन हरकतों से हम पाकिस्तान चले जाएंगे। हम जब 1947 में उनके (पाकिस्तान) साथ नहीं गए तो फिर आज क्यों जाएंगे? आज हम भी दो राष्ट्र सिद्धांत को मानने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सब एक हैं…हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमले पर चर्चा के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुलाए गए विशेष सत्र से पहले, जब जेकेएनसी प्रमुख से पाकिस्तान को भारत की प्रतिक्रिया के बारे में सुझाव मांगा गया तो उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री से पूछिए कि पाकिस्तान को क्या जवाब दिया जाना चाहिए।' Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Reliance के दम से सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी 24,300 के पार