मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tikait brothers in deep trouble for supporting Pakistan, targeted by BJP
Last Modified: सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (18:16 IST)

पाकिस्तान का समर्थन कर बुरे फंसे टिकैत बंधु, भाजपा के निशाने पर आए

नरेश टिकैत ने कहा था- सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं करना चाहिए था

Tikait brotherson BJPs target
Tikait brothers on BJPs target: पाकिस्तान के किसानों का समर्थन कर बुरी तरह फंस गए। अब दोनों ही टिकैत भाई भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने दोनों भाइयों- नरेश और राकेश टिकैत पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। दरअसल नरेश टिकैत ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे पड़ोसी देश के आम लोग, खासकर किसान प्रभावित होंगे।
 
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो क्लिप में टिकैत ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे पड़ोसी देश के आम लोग, खासकर किसान प्रभावित होंगे।
 
छोटे टिकैत भी बोले : इस बीच, बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी पहलगाम हमले के बाद सरकार की कार्रवाई पर कथित तौर पर सवाल उठाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को उन लोगों को पकड़ना चाहिए जो इस घटना से लाभान्वित हो रहे हैं।
 
उन्होंने पूछा कि क्या कश्मीर के लोग, जो पर्यटन और फलों-सब्जियों की बिक्री पर निर्भर हैं, वहां ऐसी घटना को अंजाम देकर समृद्ध होंगे? किसान नेता ने कहा कि उन लोगों को पकड़ो जो इससे (आतंकवादी हमले) लाभान्वित हो रहे हैं, वरना इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।
 
क्या कहा भाजपा ने : भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने टिकैत पर निशाना साधा और मांग की कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेश टिकैत पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। चाहर ने कहा कि मैं उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं। उन्हें ऐसी टिप्पणियां करने में शर्म आनी चाहिए। उन्होंने भारत के खिलाफ बोला है। उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
 
भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और प्रभावी फैसले लिए जाएंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
Airtel ने लॉन्च किया भारत का पहला अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, यूजर्स का कैसे होगा फायदा