• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2011 (14:52 IST)

पौधों की सांसों से चलेगा मौसम के बदलाव का पता

पौधों की सांसों से चलेगा मौसम के बदलाव का पता -
वैज्ञानिकों को अब पता लगा है कि पौधों के सांस लेने की गति पूर्वानुमानित से भी ज्यादा है। उनका कहना है कि पौधे पूर्वानुमानित गति से भी 25 प्रतिशत तेजी से सांस लेने की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं।

इस शोध से आने वाले समय में होने वाले मौसम में बदलाव का पता लगेगा। इस प्रक्रिया को ‘फोटोसिंथेसिस’ कहते हैं, जिसमें पौधे वातावरण की कार्बन डाई ऑक्साइड को अंदर लेते हैं और ऑक्सीजन को बाहर छोड़ते हैं।

स्क्रिप्स समुद्रविज्ञान संस्था द्वारा 30 साल तक जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने सालों तक हुई इस प्रक्रिया की औसत दर निकाली है।

‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित इस शोध से आने वाले समय में होने वाले मौसम में बदलाव का पता लगाने में मदद मिलेगी। टीम के सदस्य डॉ. कोलिन ऐलिसन ने बताया कि अध्ययन से पौधों की मदद से कॉबर्न साइकलिंग में फायदा हो सकता है।

टीम की प्रमुख डॉ. लीजा वेल्प ने कार्बन डाई ऑक्साइड के कण में ऑक्सीजन अणु की चाल का अध्ययन किया। इससे ही ज्ञात हुआ कि फोटोसिंथेसिस की दर पहले से 25 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि इन परिणामों को मौसम का पूर्वानुमान लगाने और कार्बन साइकिल में पौधों की मदद लेने में किया जा सकता है। (भाषा)