शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. वेबदुनिया सिटी
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia

एमआईसी से भी मिली मंजूरी

इंदौर समाचार
लम्बे समय के इंतजार के बाद आखिरकार चिड़ियाघर में नए प्राणियों को लाने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय प्राणी संग्रहालय प्राधिकरण की मंजूरी के बाद एमआईसी की स्वीकृति के चक्कर में अटकी नए प्राणियों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एक सप्ताह में यहाँ सफेद मुँह के भालू का एक जोड़ा लाया जाएगा। इसके लिए वाहन और अन्य सुविधाएँ भी जुटाई जा चुकी हैं।
प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि पहले बिलासपुर से भालू लाए जाएँगे और फिर औरंगाबाद से रॉयल बंगाल टायगर का एक जोड़ा लाया जाएगा। इनके बदले सेही का एक जोड़ा बिलासपुर और सफेद मोर का एक जोड़ा औरंगाबाद चिड़ियाघर भेजा जाएगा। जल्द ही नए प्राणी चिड़ियाघर में होंगे।