• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
  6. शंकरसिंह वाघेला
Written By WD
Last Modified: रविवार, 26 अप्रैल 2009 (14:22 IST)

शंकरसिंह वाघेला

गुजरात के कपड़वंज से कांग्रेस के सांसद शंकरसिंह वाघेला
गुजरात के कपड़वंज से कांग्रेस के सांसद शंकरसिंह वाघेला केन्द्रीय मंत्री भी हैं। 21 जुलाई 1940 को गाँधीनगर जिले के वासन में जन्मे वाघेला 1996 से 1997 तक गुजरात के मुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं।

वे एक लंबे समय तक भाजपा के नेता रहे हैं और छटवीं लोकसभा के लिए 1977 में चुने गए थे। बाद में राज्यसभा और विधानसभा में रहने वाले शंकर सिंह वाघेला 9वीं, 10वीं के बाद 13 वीं और 14 लोकसभा के भी सदस्य रहे हैं। 23 मई 2004 को उन्हें केन्द्रीय कपड़ा मंत्री बनाया गया था।