लेखा परीक्षक तथा लेखाकार भर्ती परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लेखा-परीक्षक तथा लेखाकार विशेष भर्ती परीक्षा-2009 हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है। कुल रिक्तियाँ : 185आयु सीमा : 18 से 27 वर्ष। शैक्षणिक योग्यता : स्नातक। आवेदन की अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 09। आवेदन कहाँ करें : क्षेत्रीय निदेशक (पूर्वोत्तर क्षेत्र), कर्मचारी चयन आयोग, रुक्मिणी नगर डाकघर, असम सचिवालय, गुवाहाटी, असम-06। विस्तृत विवरण के लिए 18 से 24 जुलाई, 09 का "रोजगार समाचार" देखें।