शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
Written By ND

नारियली बर्फी

श्याम माहेश्वरी

स्वीट रेसिपी
सामग्री :
एक गोला नारियल, 200 ग्राम शक्कर, आधा कटोरी पानी, एक बड़ा चम्मच घी, पाचम्मइलायचपावडर, पाकटोरकाजू-बादाकतरन।

विधि :
नारियल गोले के छोटे-छोटे टुकड़े करके मिक्सी में पीस कर रख लें। अब शक्कर में पानी मिलाकर डेढ़ तार की चाशनी बना लें।

चाशनी आँच से उतारकर उसमें पीसा हुआ नारियल मिला दें तथा इसे तब तक हिलाते रहें जब तक नारियल अच्छी तरह मिक्स न हो जाए। अब इसमें घी इलायचपावडडालकर फिर हिलाएँ। एक थाली में थोड़ा-सा घी लगाकर उसमें इसे फैला दें। साऊपकाजू-बादाकतरबिखेदें। ठंडा करके तेज चाकू से बर्फी की आकार में काट लें।