शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. दिल्ली
Written By ND

मल्होत्रा के जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं

मल्होत्रा के जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं -
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मल्होत्रा चुनाव आयोग को संतुष्ट नहीं कर पाए हैं। हो सकता है कि उनके जवाब से असंतुष्ट आयोग उन्हें दोबारा नोटिस भेजे।

वाहनों का काफिला लेकर नामांकन दाखिल करने गए मल्होत्रा को ऐसा करने के आरोप में चुनाव आयोग ने 10 नवंबर को नोटिस भेजा था। मल्होत्रा ने 11 नवंबर को चुनाव आयोग को इसका जवाब भेजा जिससे आयोग संतुष्ट नहीं है।

मल्होत्रा पर आरोप है कि वे आठ नंबर को जब ग्रेटर कैलाश में नामांकन दाखिल करने गए थे तो वे अपने साथ गाड़ियों का लंबा काफिला लेकर गए थे। चुनाव अधिकारी के कमरे में भी उनके समर्थकों की काफी भीड़ थी।

नियमों के तहत चुनाव अधिकारी के कार्यालय के सौ मीटर के दायरे के पहले इन गाड़ियों को रोकना चाहिए था। वहीं नियमों के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार के अलावा केवल चार लोगों को चुनाव अधिकारी के कमरे में जाने की इजाजत है।