• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By ND

अजनबी पहुँचा कैट के द्वारे

कैटरीना कैफ
IFMIFM
इस समय की सफल अदाकारा कैटरीना कैफ का एक दीवाना किसी तरह उनके अपार्टमेंट में प्रवेश कर गया। न केवल वह वहाँ घुसा, बल्कि दो बार कैट के दरवाजे तक भी पहुँचा। एक बार वह सुबह पहुँचा तो कैट की नौकरानी से उसकी मुठभेड़ हो गई। तब उसने कहा कि कैट ने उसे मिलने के लिए बुलाया है। उसने यह बात कैट के मैनेजर को बताई, जिसने कहा कि जो भी मिलने आया है, उससे कहो कि शाम को आए।

कैट का वह दीवाना शाम को फिर वहाँ जा पहुँचा। इस बार मैनेजर ने पाया कि यह तो कोई अजनबी है, सो उसने चुपचाप पुलिस को बुला लिया। पुलिस आई और उस दीवाने को ले गई। चूँकि कैट की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं की गई थी, सो उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया। बेचारी कैट, सल्लू से पीछा छूटा तो अब इस तरह के लोग पीछे पड़ने लगे।