• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

बिपाशा करने वाली हैं हरमन के साथ शादी!

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु - हरमन बावेजा इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री का हॉट कपल है। दोनों जमाने से बेफिक्र मौज-मस्ती कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों पिछले दिनों गोआ छुट्टियां मनाने भी गए थे। एक पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई थी। उस वक्त दोनों के दिल पर लगे जख्म हरे थे। बिपाशा के दिल पर जॉन अब्राहम ने चोट पहुंचाई थी तो हरमन को यह चोट प्रियंका चोपड़ा ने दी थी। दोनों ने एक-दूसरे के जख्म पर मरहम लगाया और चंद मुलाकातें जल्दी ही दोस्ती में बदल गई। अब बात दोस्ती से आगे निकल चुकी है। साथ-साथ घूमना, फिल्में देखना, डिनर लेना और छुट्टियां मनाना इनकी आदत हो गई है। दोनों को एक-दूसरे के परिवार वाले भी बेहद पसंद करते हैं। हो सकता है कि इस वर्ष बिपाशा और हरमन शादी कर लें।

IFM