संजय दत्त जेल से रोजाना पत्नी मान्यता को लिख रहे हैं खत
संजय दत्त पुणे स्थित यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं और वहां से पत्नी मान्यता को रोजाना एक पत्र लिखते रहे हैं। पत्नी मान्यता भी संजय को पत्र के जरिये जवाब देती हैं। पिछले दिनों संजू से मिलने मान्यता जेल भी गई थीं और मान्यता को देख संजय बेहद भावुक हो गए थे। संजय की अनुपस्थिति में संजय दत्त का कामकाज मान्यता संभाल रही हैं। संजय दत्त द्वारा अभिनीत ‘पुलिसगिरी’ 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। संजय दत्त चाहते हैं कि यह फिल्म सुपरहिट हो। सूत्रों के मुताबिम मान्यता ने संजय को इस फिल्म के पब्लिसिटी और रिलीज की जानकारी भी संजय को दी।