• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By भाषा

आनंद राज बांग्ला फिल्म में बनेंगे हिजड़ा

अभिनेता आनंद राज
‘चटगांव’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके आनंद राज एक आने वाली बांग्ला फिल्म में हिजड़े की भूमिका निभाने जा रहे हैं।

फिल्म निर्माता की तरफ से यह दावा किया गया है कि यह फिल्म अपने में दबे सिमटे इस उपेक्षित समाज पर केंद्रित होगी।

‘आमी सायराबानो’ (मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो से कोई संबंध नहीं) शीषर्क की यह फिल्म बांग्ला फिल्मों के इतिहास में ऐसी पहली फिल्म है जो एक ऐसे समाज को रूपहले पर्दे के जरिए सामने लाने की कोशिश कर रही है, जो समाज में हाशिए पर है और उपेक्षित है।

आनंद राज का कहना है कि हिजड़े का किरदार निभाने के लिए वे मुंबई में हिजड़ों के साथ घुल-मिल गए और उनकी जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास किया। राज ने कहा कि स्क्रिप्ट मिलने से पहले ही मैं मुंबई के कई हिजड़ों से मिल चुका था और उनके हावभाव, चालढाल, रहने के तरीके और बाकी चीजों को समझने के साथ ही उनकी बोली और आचरण को जानने लगा था।

उनके जीवन के भीतर की कहानी को जानने के लिए मैं उनके साथ घुल मिल गया। उन्होंने बताया कि मुंबई में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मैं पहली बार कुछ हिजड़ों से मिला और उनसे मिलने के बाद उनके प्रति मेरा नजरिया बदल गया।

यह समुदाय असुरक्षा के भय का शिकार है। मुझे लगता है कि वे अपने दुख और पीड़ा को छिपाने की लगातार कोशिश करते रहते हैं। यह पूछे जाने पर कि वे बांग्ला भाषा में अपने संवाद किस तरह बोल पाते हैं, आनंद राज ने कहा कि मुझे इस भाषा से कोई दिक्कत नहीं है। मैंने अपने एक करीबी दोस्त से बांग्ला सीखी है और उसके साथ मैं अक्सर बांग्ला भाषा में ही बात करता हूं। (भाषा)