अपने खूबसूरत पहाड़ों और दिलकश नजारों के लिए पहचाने जाने वाले नेपाल के पोखरा शहर में विद्यार्थियों पर नई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। अधिकारियों ने कहा है कि हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं कक्षाओं में मोबाइल फोन नहीं ला सकेंगे। इतना ही नहीं वे सड़कों पर बाइक भी नहीं चला सकते।
इसके अलावा लड़कियों की स्कर्ट की लंबाई भी तय कर दी गई है। वे मिनीस्कर्ट नहीं पहन सकतीं- या तो पतलून पहननी होगी या स्कर्ट की लंबाई घुटनों तक होनी चाहिए। मकसद है सड़कों और कक्षाओं को अनुशासित रखना।
हाई स्कूलों के संगठनों, बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय प्रशासन की बैठक हुई थी जिसमें ये फैसले लिए गए। नेपाल में केंद्र सरकार ने एक हफ्ते पहले दिशा-निर्देश जारी किए थे कि सभी छात्र और शिक्षक कक्षा में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से परहेज करें ताकि पढ़ाई का वातावरण बना रहे।
नेपाल की गार्डियन्स एसोसिएशन के सदस्य हेमराज बराल के मुताबिक बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए उन पर मोटरसाइकल न चलाने की पाबंदी लगाई गई है।
इलाके के मुख्य जिला अधिकारी शंबू कोइराला ने कहा है कि इन फैसलों को लागू करवाया जाएगा। बीबीसी संवाददाता नारायण कार्की के मुताबिक कई विद्यार्थी इससे खुश हैं।
12वीं कक्षा की क्रिस्पी का कहना है, 'लोग मिनीस्कर्ट पहन रहे थे। उसकी एक सीमा होनी चाहिए। बच्चे कक्षा में पीछे बैठक मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे थे। मैं इन फैसलों से खुश हूं।' पोखरा शहर कासकी जिले में आता है जहां हाई स्कूलों में करीब बीस हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं।