BBC |
अगर मशहूर संवाद लेखक और चरित्र अभिनेता कादर खानन की मानें तो अमिताभ बच्चन गुजरे जमाने के हरदिल अजीज कलाकार दिलीप कुमार से कुछ बातों में पीछे थे।
कादर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में मुंबई में मीडिया से रूबरू हुए कादर खान कहते हैं कि ऐसी दो बाते हैं जिनमें अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार से पीछे थे।
आजकल कॉमेडी के नाम पर बन रही फिल्मों से वो बड़े निराश हैं। कादर खान कहते हैं, 'जहां मैंने फिल्में करनी छोड़ी थी लगता है उस स्तर से कोई ऊपर ही नहीं उठ पाया है। लगता है मुझे इंडस्ट्री में चार पांच साल और काम करना होगा ताकि हमारी कॉमेडी फिल्मों को कुछ भला हो पाए।'