रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बाबा आमटे
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

सच्चे गाँधीवादी थे आमटे-सोनिया

सच्चे गाँधीवादी थे आमटे-सोनिया -
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने प्रख्यात समाजसेवी बाबा आमटे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

बाबा आमटे को सच्चे मायने में गाँधीवादी बताते हुए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष ने शनिवार को यहाँ एक संदेश में कहा कि जितना आदर और प्रशंसा बाबा को मिली वह विरलों को ही प्राप्त होती है।

श्रीमती गाँधी ने कहा कि समाज के सबसे कमजोर तबको के कल्याण के लिए बाबा ने संपूर्ण निष्ठा और समर्पण से काम किया। वह गरीबों, वंचितों, दलितों और सताए हुए लोगों की गरिमा और उत्थान के अनथक मसीहा थे। श्रीमती गाँधी ने कहा कि बाबा आमटे का जीवन सिर्फ समाज सेवकों ही नहीं बल्कि हम सबको प्रेरणा देता रहेगा।

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि जब भी उन्हें जरूरत हुई उन्होंने बाबा से निर्देश हासिल किया। लोग अपनी कठिन परिस्थितियों में उनसे हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे।