एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में टीम इंडिया ने विदेशों में बेहतर खेल दिखाया। इस साल टीम इंडिया ने कुल पाँच एकदिवसीय श्रृंखलाएँ खेलीं, जिसमें चार में उसने जीत दर्ज की, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने 2-4 से श्रृंखला गँवाई। इस साल टीम इंडिया ने जनवरी-फरवरी में श्रीलंका को उसी की धरती पर 4-1 से शिकस्त दी। मार्च में न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर 3-1 पटखनी देने के बाद जून-जुलाई में वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-1 से रौंदा। नवंबर माह में टीम इंडिया अपने ही घर में आयोजित एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-4 से पराजित हो गई, लेकिन इसके बाद भारत में खेली गई पाँच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-1 से हराया।