अकबर-बीरबल के रोचक और मजेदार किस्से : सबसे बड़ी चीज
FILE
उनमें से एक ने हिम्मत करके कहा- 'प्रश्न बताइए बादशाह सलामत ?' 'संसार में सबसे बड़ी चीज क्या है? ....और अच्छी तरह सोच-समझ कर जवाब देना वरना मैं कह चुका हूं कि तुम लोगों को फांसी पर चढ़वा दिया जाएगा।' बादशाह अकबर ने कहा- 'अटपटे जवाब हरगिज नहीं चलेंगे। जवाब एक हो और बिलकुल सही हो।' 'बादशाह सलामत? हमें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए।' उन्होंने सलाह करके कहा।
'ठीक है, तुम लोगों को एक सप्ताह का समय देता हूं।' बादशाह ने कहा।