मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. स्वतंत्रता दिवस
  3. 77वां स्वतंत्रता दिवस
  4. Indian Independence Day and the direction of politics and mass movement
Last Updated : मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (14:43 IST)

बिना जन विश्वास के कोई सत्ता टिक नहीं सकती

15th August: बिना जन विश्वास के कोई सत्ता टिक नहीं सकती - Indian Independence Day and the direction of politics and mass movement
77th Independence Day
15th August Independence 2023 : अगस्त का महीना भारतीय राजनीति के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसी महीने की नौ तारीख को “अंग्रेजों भारत छोड़ो” के रूप में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आखिरी जंग लड़ी गयी थी और इसी महीने की पंद्रह तारीख को आजादी मिली, हालांकि उस रूप में नहीं जिस रूप में स्वतंत्रता संग्राम के नायक चाहते थे।
 
राजनीतिक ताक़तें स्वतंत्रता आंदोलन की मुख्यधारा से जुड़ने का दिखावा कर उसका श्रेय लेना चाहती हैं और जो आज़ादी की लड़ाई के वास्तविक हीरो थे उन्हें विलेन साबित करना चाहती हैं। देश की नई पीढ़ी को इस प्रवंचना से कैसे बचाया जाए?
 
ज़ाहिर है उसके लिए हमें भी घर–घर जाना होगा। दरअसल महात्मा गांधी का सबसे बड़ा योगदान यही था कि उन्होंने आज़ादी की लड़ाई को मुट्ठी भर सशस्त्र क्रांतिकारियों तक सीमित रहने देने के बजाय जन–जन तक पहुँचाया और उनको सक्रिय रूप से शामिल किया। सत्य और अहिंसा के ज़रिए आम आदमी को अत्याचारी हुकूमत से लड़ना सिखाया। बिना जन विश्वास के कोई सत्ता टिक नहीं सकती और गांधी ने अंग्रेजों के शासन करने के नैतिक अधिकार को सफलता पूर्वक चुनौती दी,जिसमें उन्हें ब्रिटिश जनता के एक वर्ग का भी समर्थन मिला–जो बहुत बड़ी उपलब्धि थी।
 
भारत का केसरिया झंडा मात्र तीन रंग के कपड़ों का गठजोड़ नहीं है। यह भारतीय गणतंत्र की शक्ति, साहस, सत्य, शांति उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक है। तिरंगे झंडे के साथ हमें घर–घर संविधान की प्रस्तावना भी पहुँचाना चाहिए जिसमें हमने अपने उद्देश्य निर्धारित किए थे–स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व। सबको राजनीतिक,सामाजिक और आर्थिक न्याय। लोगों को समझाना होगा कि पिछले कुछ वर्षों से देश की गाड़ी इन मूल्यों से विपरीत दिशा में चल रही है और इसके परिणाम भयावह होंगे।
 
हमने संकल्प लिया था कि क़ानून का शासन होगा,यानी क़ानून के सामने सब बराबर होंगे। उसमें बुलडोजर की गुंजाइश नहीं है। हमने वादा किया था कि सबको आर्थिक न्याय मिलेगा यानी लोग आत्मनिर्भर होंगे न कि दो जून की रोटी के लिए सरकार के सामने हाथ पसारना पड़ेगा। किसी दिन का अखबार उठाकर देख लीजिए साफ़ पता चलता है कि लोगों के जीवन में कितना असंतोष है। बेरोजगारी और कर्ज बढ़ता जा रहा है और आत्महत्या की दर भी।
 
कहने की तो हम संसदीय लोकतंत्र चला रहे हैं लेकिन संसद एक औपचारिकता बनकर रह गयी है। संविधान में सांसदों को बोलने की पूर्ण  आजादी दी गयी है,और वहाँ कुछ भी बोलने के लिए उन पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं हो सकती, लेकिन सांसद राजनीतिक दलों के गुलाम हो गये हैं और राजनीतिक दल अपने–अपने सर्वोच्च नेता की मुट्ठी में क़ैद हैं।
संसद का काम है सरकार के कामकाज की जांच पड़ताल करना, सवाल पूछना,क़ानून बनाना और बजट की पड़ताल करके उसका अनुमोदन करना, लेकिन अब यह सब औपचारिकता मात्र रह गये हैं और इसलिए सरकार निरंकुश,दलबंदी क़ानून से दल बदल  तो नहीं रुका सांसद और विधायकों की ज़ुबान ज़रूर बंद हो गयी।
 
राजनीतिक दलों के नेतृत्व के चयन अथवा रीति नीति तय करने में जमीनी कार्यकर्ताओं की कोई भूमिका नहीं रह गयी है और न ही संसद अथवा विधानसभा के उम्मीदवारों के चयन में। चुनाव इतना खर्चीला और प्रक्रिया इतनी जटिल हो गयी है कि कोई आम राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी के बारे में सोच भी नहीं सकता।
 
हमारा सपना ग्राम स्वराज अर्थात् विकेंद्रित शासन का था,लेकिन राजकाज इतना केंद्रित हो गया है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अलावा किसी मेयर,जिला परिषद अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख या ग्राम प्रधान के पास अपने- अपने  क्षेत्रों अनुकूल नीतियां और नियम बनाने का अधिकार नहीं।
 
पूंजीवादी अर्थव्यवस्था को लोकतंत्र के बजाय केंद्रित शासन सुविधाजनक लगता है, इसलिए देश में ऐसी आर्थिक नीतियां  बन रही हैं जिससे देश में असमानता ख़तरनाक रूप से बढ़ती जा रही है और दौलत मुट्ठी भर लोग या चंद कंपनियों के हाथ में केंद्रित हो रही है और असल में वही राजनीतिक दलों का भी संचालन कर रहे हैं।
 
इसलिए घर–घर जाकर लोगों को बताना है कि वे मात्र लाभार्थी अर्थात् कुछ किलोग्राम अनाज,सम्मान राशि अथवा मकान के हकदार नहीं हैं बल्कि भारतीय गणतंत्र के मालिक और स्टेकहोल्डर के नाते और भी बहुत कुछ पाने के हकदार हैं जिससे वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था उन्हें वंचित रख रही है–धर्म और जाति के झगड़े में उलझाकर। 
 
उन्हें बताना होगा कि न्याय,शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि, कुटीर उद्योग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि के लिए बजट क्यों आवंटित हो रहा है? बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है। प्रति व्यक्ति आय क्यों इतनी कम है? यानी लोग खुशहाल क्यों नहीं हैं?
 
एक बड़ा सवाल है कि आम लोगों तक पहुँचें कैसे? आम आदमी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी के सवालों में उलझा है। आम आदमी सीधे–सीधे राजनीति में पड़ना भी नहीं चाहता इसलिए अगर लोगों से जुड़ना है तो हमें उनकी ज़िन्दगी से जुड़े सवालों से जुड़ना होगा। लोगों को ताकत देने वाले कार्यक्रम सोचने होंगे जैसे आज़ादी की लड़ाई में अस्पृश्यता निवारण, चरखा, गोसेवा, बुनियादी शिक्षा और अन्य अनेक कार्यक्रम लिए गये थे।
 
आजादी के बाद देश में परिवर्तन चाहने वाले लोगों ने अपने हीरो भी बांट लिए। गांधी, विनोबा, नेहरू, जय प्रकाश, लोहिया, अम्बेडकर आदि–आदि। ये सब एक दूसरे के पूरक थे-विरोधी नहीं। आज जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो आज़ादी के अधूरे सपने पूरे करने के लिए सबके अनुयायियों को एक छतरी के नीचे आने की जरूरत है–तभी एक मजबूत ताकत बनेगी जो देश को उल्टी दिशा में जाने से रोक सके।
ये भी पढ़ें
25 हजार हार्ट सर्जरी कर चुके डॉक्‍टर ने बताया क्‍यों हो रहा है युवाओं को ‘हार्ट अटैक,’ कैसे बचें