• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. यूथ मीटर
Written By WD

देश को 35000 कॉलेजों की जरूरत

देश को 35000 कॉलेजों की जरूरत -
एचआरडी मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने हाल ही में कहा था कि 2030 तक भारत विश्व का सबसे शिक्षित देश होगा। हालाँकि उन्होंने कल ही कहा कि देश में 18 से 24 वर्ष की आयु के महज 12.4 फीसदी विद्यार्थी ही विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेते हैं और इस दर को 30 फीसदी तक ले जाने के लिए हमें आने वाले वर्षों में करीब 800 विश्वविद्यालयों और 35 हजार कॉलेजों की जरूरत होगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या हम वाकई 2030 तक उस मुकाम पर पहुँच पाएँगे?

इस विषय से जुड़े पोल में भाग लें