सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा

दोनों राष्ट्रपति साथ में देखेंगे फाइनल

दोनों राष्ट्रपति साथ में देखेंगे फाइनल -
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे दो अप्रैल को भारत के खिलाफ होने वाले क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए मुंबई जाएँगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी इस मैच को देखने मुंबई जाने वाली हैं।
PIB
FILE

राजपक्षे के प्रवक्ता बंदुला जयासेकरा ने कहा कि राष्ट्रपति विश्वकप में हमार‍ी जीत चाहते हैं ताकि इसे मुथैया मुरलीधरन को समर्पित किया जाए जो इस विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

जयासेकरा ने कहा कि राष्ट्रपति फाइनल मैच देखने के लिए मुंबई रवाना होंगे। राजपक्षे ने अपने तीन बेटों के साथ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबला भी देखा था। फाइनल में प्रवेश करने वाली श्रीलंकाई टीम को राष्ट्रपति ने बधाई भी दी थी।

उल्लेखनीय है कि राजपक्षे 2007 विश्वकप का फाइनल मैच देखने के लिए कैरेबियाई द्वीप गए थे जब श्रीलंकाई टीम का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। श्रीलंका हालाँकि यह मैच हार गया था।

मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर सेमीफाइनल को देखने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी भारत आए थे। भारत ने इस मैच को 29 रनों से जीता था। (एजेंसी)