रविवार, 14 सितम्बर 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आलेख
  6. कैसे लें स्टेडियम में क्रिकेट का मजा
Written By WD

कैसे लें स्टेडियम में क्रिकेट का मजा

क्रिकेट की मस्ती और आपकी तैयारी

आईपीएल
अंजली तिवारी

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए क्रिकेट की धूम और मस्ती का मौसम क्रिकेट प्रेमियों पर अपना जादू बिखेरने के लिए दस्तक दे चुका है। भारत में बाकी खेलों की बजाय क्रिकेट के लिए जो जुनून देखा जाता है उसमें बच्चे, बूढ़े, जवान हर आयु वर्ग के लोग इसमें शामिल रहते हैं।


FILE



यहां तक कि क्रिकेट के जोश और खुमारी से महिलाएं भी नहीं बच पातीं। जाहिर है ऐसे में अगर क्रिकेट मैच का टीवी सेट के बजाय मैदान में जाकर लुत्फ उठाया जाए, तो भला इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।

हालांकि कई लोग भीड़-भाड़ से बचने या स्टेडियम में जरुरी इंतजामों की जानकारी का अभाव या उसमें लापरवाही अथवा असहजता के चलते अपने घर में टीवी सेट पर ही अपनी सहूलियत से मैच का मजा लेना पसंद करते हैं लेकिन ये तो अपनी-अपनी इच्छा है। अब अगर आपको मैच का असली रोमांच देखना है और सही मायने में क्रिक्रेट के जुनून और मस्ती का मजा लेना है तो थोड़ी तकलीफ तो उठाना पड़ती है।

चलिए स्टेडियम से मैच का मजा लेने की तैयारी में हम आपकी थोड़ी मदद किए देते हैं। अगर आप स्टेडियम में मौजूद रहकर क्रिकेट मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ मैदान में जाने से पहले तैयारी के लिए कुछ खास टिप्स दे देते हैं जिससे आप बेफिक्र होकर मैच का भरपूर मजा ले सकें और ये पल एक खूबसूरत मीठी याद बनकर हमेशा के लिए आपके दिल में बस जाएं।


अगले पेज पर : क्या पहनें


FILE


सुविधाजनक लिबास

अगर आप मैदान में जाकर मैच देखने जा रहे हैं तो सबसे जरुरी है कि आप सुविधाजनक कपड़े पहनकर जाएं, ताकि भीड़-भाड़ या उठने-बैठने में आपको दिक्कत न हो। जाहिर है मैच काफी देर तक चलता है और दर्शकों को इसके लिए समय से काफी पहले पहुंचना पड़ता है जबकि घर लौटते समय देर भी हो सकती है। ऐसे में बेहद जरुरी है कि आप अपने परिधान में कम्फर्टेबल महसूस करें अन्यथा आप अपने में ही परेशान रहेंगे और मैच का मजा नहीं ले पाएंगे। अगर विशेष सजधज करना चाहते हैं तो उतनी ही करें जितनी आप कैरी कर सकें। ऐसा न हो कि टीम के उत्साह के लिए आपने रंगबिरंगा रूप धरा और आप ही पसीने-पसीने हो रहे हैं।

अगले पेज पर : पैरों का भी रखें ध्यान


FILE


कम्फर्टेबल फुटवियर

जब बात आपकी सुविधा की हो, तो उसमें पैरों को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। आखिर मैच देखने के लिए एक आम दर्शक घंटों कतार में लगने के बाद ही तो स्टेडियम के अंदर दाखिल हो पाता है। फिर मैच के हर रोमांच में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उछल-कूद भी करता नजर आता है आखिर अपनी पसंदीदा टीम का हौसला भी तो बढ़ाना है लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आप दर्शकों की भीड़ में अपने पैरों की सुविधा और सुरक्षा के बारे में निश्चिंत हो, इसलिए आप कम्फर्टेबल फुटवियर पहनकर मैच देखने जाएं। हो सके, तो लेदर शूज, चप्पल या स्लीपर की बजाय स्पोर्ट्स शूज ही पहनकर जाएं। इससे आपको मैच की मस्ती और रोमांच का मजा लेते समय सुविधा भी होगी और आपके पैर भी सुरक्षित रहेंगे।

अगले पेज पर : कैसी हो मस्ती की तैयारी

FILE


जर्सी, बैनर्स और झंडा

आप जिस टीम को बेहद पसंद करते है उसका हौसला बढ़ाना भी जरुरी है। इसलिए अपने साथ अपनी पसंदीदा टीम से जुड़ी खास चीजें जैसे खिलाड़ियों के पोस्टर्स, बैनर्स, टीम का झंडा लेकर जरुर जाएं। अगर हो सके, तो अपनी पसंदीदा टीम की जर्सी ही पहन लें। इससे आप भीड़ में दूर से ही अपनी पसंदीदा टीम के पक्ष में खड़े नजर आएंगे और मैच के दौरान आपको अपनी टीम से एक खास जुड़ाव भी महसूस होगा।

अगले पेज पर : आंखों की सुरक्षा कैसे करें



FILE


सनग्लासेस

जब भी मैच देखने जाएं ये जरुर ध्यान रखें कि मैच किस समय हो रहा है क्योंकि अगर मैच दिन की तेज धूप में हो रहा है तो अपनी आंखों को सूरज की रोशनी से बचाने के लिए सनग्लासेस बेहद जरुरी है वरना तेज रोशनी के कारण या तो मैच देखने में दिक्कत होगी या आंखों में पानी आना, सिरदर्द जैसी समस्या होने लगेगी। इसलिए जरुरी है कि आंखों की ठीक तरह से ख्याल रखा जाए अन्यथा लाइव मैच देखने का पूरा मजा ही किरकिरा हो सकता है।

अगले पेज पर : नजर हो दूर-दूर तक मगर कैसे...


FILE


दूरबीन का हो साथ

क्रिकेट स्टेडियम बड़ा होने से कई बार दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी या बॉल की स्थिति सही तरह से देख नहीं पाते। इसलिए हो सके, तो मैच देखने जाते समय अपने साथ दूरबीन जरुर लेकर जाएं। तभी तो आप बल्लेबाजी, बालिंग, फील्डिंग यानि की क्रिकेट मैच के हर पहलू और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को नजदीक से देखने का आनंद ले सकेंगे।

अगले पेज पर : इन्हें भी रखें साथ

FILE



जरुरी दवाइयां साथ रखें

क्रिकेट का रोमांच, चिप्स, पॉपकार्न, समोसा, आलूबड़ा जैसा चटर-पटर खाना या मैदान की भीड़-भाड़ की वजह से कई बार सेहत पर असर पड़ जाता है और मैच का मजा अधूरा ही रह जाता है। इसलिए रोजमर्रा या सामान्य परेशानी में काम आने वाली कुछ जरुरी दवाइयां अपने साथ याद से रख लें।

समाप्त