कैसे लें स्टेडियम में क्रिकेट का मजा
क्रिकेट की मस्ती और आपकी तैयारी
अंजली तिवारी आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए क्रिकेट की धूम और मस्ती का मौसम क्रिकेट प्रेमियों पर अपना जादू बिखेरने के लिए दस्तक दे चुका है। भारत में बाकी खेलों की बजाय क्रिकेट के लिए जो जुनून देखा जाता है उसमें बच्चे, बूढ़े, जवान हर आयु वर्ग के लोग इसमें शामिल रहते हैं। यहां तक कि क्रिकेट के जोश और खुमारी से महिलाएं भी नहीं बच पातीं। जाहिर है ऐसे में अगर क्रिकेट मैच का टीवी सेट के बजाय मैदान में जाकर लुत्फ उठाया जाए, तो भला इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। हालांकि कई लोग भीड़-भाड़ से बचने या स्टेडियम में जरुरी इंतजामों की जानकारी का अभाव या उसमें लापरवाही अथवा असहजता के चलते अपने घर में टीवी सेट पर ही अपनी सहूलियत से मैच का मजा लेना पसंद करते हैं लेकिन ये तो अपनी-अपनी इच्छा है। अब अगर आपको मैच का असली रोमांच देखना है और सही मायने में क्रिक्रेट के जुनून और मस्ती का मजा लेना है तो थोड़ी तकलीफ तो उठाना पड़ती है। चलिए स्टेडियम से मैच का मजा लेने की तैयारी में हम आपकी थोड़ी मदद किए देते हैं। अगर आप स्टेडियम में मौजूद रहकर क्रिकेट मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ मैदान में जाने से पहले तैयारी के लिए कुछ खास टिप्स दे देते हैं जिससे आप बेफिक्र होकर मैच का भरपूर मजा ले सकें और ये पल एक खूबसूरत मीठी याद बनकर हमेशा के लिए आपके दिल में बस जाएं।अगले पेज पर : क्या पहनें