फेसबुक फ्रेंडशिप...
रानी गली में गटर साफ करने वाले से ,
तुम कहीं देखे हुए लगते हो...
.
गटर साफ करने वाला हाथ आगे बढ़ाते हुए,
हेलो, मैडम आप और मैं फेसबुक दोस्त हैं...
थैंक्स मत बोलना, जब तक ज्ञान है देता रहूंगा
दो बातें हमेशा याद रखना:
पहली बात: हर इन्सान इतना बुरा नहीं होता
.
जितना पैन कार्ड और आधार कार्ड में दिखता है, और
इतना भी अच्छा नहीं होता जितना फेसबुक और व्हाट्सएप पर दिखता है।
दूसरी बात: हर आदमी इतना बुरा नहीं होता जितना
.
उसकी बीवी उसको समझती है, और इतना
अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी मां उसको समझती है।
बोला था ना कसम से बचपन से इंटेलिजेंट हूँ पर कभी घमंड नहीं किया।
अगले पेज पर टेडी बियर की डिमांड...
टेडी बियर की डिमांड
गर्ल : जानू, मेरे लिए टेडी बियर लेके आओ ना मार्केट से
कुछ घंटों के बाद
गर्ल : ले आए जानू... दिखाओ कहां है
जल्दी दो प्लीज .. मुझसे वेट नहीं हो रहा
बॉय : टेडी बियर तो नही मिला पर मैं
कोल्ड बियर जरूर ले आया हूं ...
आशिक का दर्द
उस आशिक का दर्द भगवान भी
नहीं समझ सकते....
.
.
.
जिसकी गर्लफ्रेंड का रिचार्ज
करवाने के बाद भी वो उसे फोन
नहीं करती।
अगले पेज पर भगवान को अनोखी भेंट ...
पहला ऑपरेशन
नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का
पहला ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही
मरीज मर गया ।
.
डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान
की तस्वीर की ओर
हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी
श्रद्धा के साथ पूर्ण भक्तिभाव से कहा,
.
.
हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली
भेंट स्वीकार कीजिए...