बीमार पत्नी ...
पत्नी ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था..
डॉक्टर बोला, ‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं,
पर वह कुछ बोल ही नहीं रही हैं।
शायद कोमा में है। अब तो सब कुछ
भगवान के हाथ में है।’ पति बोल उठा..
सिर्फ 40 की ही तो है अभी...’
तभी पत्नी के होंठ हिले और
आवाज आई,‘38 की।’ और सन्नाटा पसर गया...
पाप का घड़ा ..
कहते है की जब इंसान के पाप का घड़ा भर,
जाता हैं तब उसकी मृत्यु हो जाती हैं..
उसी तरह जब इंसान की खुशियों का घड़ा ,
भर जाता हैं तब उसकी शादी हो जाती हैं ...
अगले पेज पर शादी के बाद बदलाव ...
शादी के बाद बदलाव ...
शादी के बाद पत्नी में आए बदलाव पर गौर फरमाएं ...
पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए,
आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।
.
दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?
तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।
.
चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं,
खुद ही निकाल कर खा लेना।
.
पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा,
होटल से ले आओ ..
.
छठे साल : जब देखो खाना खाना,
अभी सुबह ही तो खाया था ..
अगले पेज पर पति के बदलते रंग ..
पति के बदलते रंग...
शादी के बाद पति में आए बदलाव..
शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए
पहले साल : डियर, संभलकर उधर गड्ढा है..
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं
.
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा है
चौथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता...
.
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही है,
गड्ढा तो इधर है ..
.
मुस्कुराते रहिये...
हंसना ही जिन्दगी है।
वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं...