• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. west bengal cm mamata banerjee rally in nandigram day before nomination
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मार्च 2021 (19:07 IST)

Bengal Elections 2021 : नामांकन से पहले ममता बनर्जी ने किया चंडीपाठ, बोलीं- BJP मेरे साथ न खेले हिन्दू कार्ड

Bengal Elections 2021 : नामांकन से पहले ममता बनर्जी ने किया चंडीपाठ, बोलीं- BJP मेरे साथ न खेले हिन्दू कार्ड - west bengal cm mamata banerjee rally in nandigram day before nomination
नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर बड़े नेताओं के साथ ममता को मात देने लिए धुआंधार प्रचार रणनीति अपनाए हुए हैं। दूसरी तरफ ममता बनर्जी भी अकेली ही भाजपा के हर हमले का जवाब दे रही हैं।
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया। यहां रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी को चुनौती दी कि वह उनके साथ हिन्दू कार्ड न खेले। ममता ने मंच से ही चंडीपाठ किया और कहा कि वे चंडीपाठ करके ही घर से निकलती हैं।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं भी हिन्दू घर की लड़की हूं, मेरे साथ हिन्दू कार्ड मत खेलो। नंदीग्राम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों में विभाजन की राजनीति सही नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगुर और नंदीग्राम आंदोलन की भूमि है, इसीलिए दोनों में से किसी सीट से में लड़ना चाहती थी। बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम का नाम पूरी दुनिया को पता है।


नंदीग्राम ही सद्भावना का दूसरा नाम है। भूल सकती हूं सबका नाम, नही भूलूंगी नंदीग्राम। कोलाघाट में मेरी गाड़ी पर हमला हुआ था। तब के राज्यपाल ने फोन करके कहा था कि आप पर पेट्रोल बम से हमला हो सकता है। सिंगुर और नंदीग्राम नहीं होता तो आंदोलन का तूफान नहीं आता।

सीपीएम को पता नहीं था कि स्कूटर लेकर नंदीग्राम में पहुंच सकतीं हूं। कह दीजिए कि मैं घर की बेटी हूं। फिर मैं नामांकन भरने जाऊंगी। बनर्जी ने कहा कि मैं हर 3 महीने में यहां आऊंगी। 1 अप्रैल को यहां वोट है। उनको अप्रैल फूल कर दीजिएगा।
ये भी पढ़ें
सीएम पद से इस्‍तीफे के बाद क्‍या त्र‍ि‍वेंद्र सिंह रावत को केंद्र में मिल सकती है भूमि‍का?