शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Viral post claims India to be UNSC president for the first time, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अगस्त 2021 (13:07 IST)

Fact Check: क्या भारत पहली बार कर रहा UNSC की अध्यक्षता? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या भारत पहली बार कर रहा UNSC की अध्यक्षता? जानिए पूरा सच - Viral post claims India to be UNSC president for the first time, fact check
सोशल मीडिया पर भारत और संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा एक दावा जमकर वायरल हो रहा है। फेसबुक और ट्विटर पर यूजर्स एक इन्फोग्राफिक शेयर कर रहे हैं, जिसमें लिखा है- “आज से दुनियाँ की कमान भारत के हाथों में, भारत बना UNO (UNSC) का अध्यक्ष। तुर्की पाक समेत कई देश बौखलाए, United Nations की अध्यक्षता पहली बार भारत करेगा।” हालांकि, वेबदुनिया की पड़ताल में ये दावा गलत निकला। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में शामिल हर सदस्य को अध्यक्षता करने का मौका मिलता है। भारत पहले भी कई बार सुरक्षा परिषद  की अध्यक्षता कर चुका है।



 

क्या है सच्चाई-

पड़ताल के दौरान हमें न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट मिली। इसमें संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत रह चुके सैय्यद अकबरुद्दीन ने बताया कि ये पहला मौका है जब भारत का कोई राजनेता देश की तरफ से UN की सुरक्षा परिषद (UNSC) में अध्यक्षता करेगा। अकबरउद्दीन ने आगे ये भी कहा है कि 75 सालों में ये 8वां मौका है जब भारत UNSC का सदस्य है। लेकिन अकबरउद्दीन ने ऐसा कहीं नहीं कहा कि भारत पहली बार UNSC की अध्यक्षता कर रहा है।

हमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का एक ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री UNSC में हो रही ओपन डिबेट की अध्यक्षता करेंगे। लेकिन, ऐसा ट्वीट में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि भारत पहली बार सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।



फिर हमने संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट चेक किया। यहां बताया गया है कि सुरक्षा परिषद में शामिल सभी सदस्य देशों को अध्यक्षता करने का मौका मिलता है। अल्फाबेटिकल ऑर्डर के हिसाब से तय होता है कि कौन-सा देश कब अध्यक्षता करेगा। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत अगस्त 2021 के अलावा दिसंबर 2022 में भी अध्यक्षता करेगा।

संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट में हमें यह जानकारी भी मिली कि भारत इससे पहले 1950 से 1951, 1967 से 1968, 1972 से 1973, 1977 से 1978, 1984 से 1985, 1991 से 1992 और 2011 से 2012 में भी अस्थाई सदस्य रह चुका है।

भारत 2021-22 से पहले आखिरी बार 2011-12 में UNSC का सदस्य नियुक्त हुआ था। साफ है कि इस दौरान भी भारत को अल्फाबेटिकल ऑर्डर के हिसाब से अध्यक्षता करने का मौका मिला होगा, जैसा 2021 में मिल रहा है।

इससे हिंट लेते हुए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें ‘द हिंदू’ की 3 जनवरी, 2011 की एक रिपोर्ट मिली। इससे पता चलता है कि भारत को अगस्त, 2011 में UNSC की अध्यक्षता का मौका मिला था। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत ने पहली बार जून 1950 में UNSC की अध्यक्षता की थी। 1950 में भारतीय राजदूत सर बेनेगल नरसिंग राव ने भारत की तरफ से परिषद की अध्यक्षता की थी।
ये भी पढ़ें
यूपी में बाढ़ का कहर, सीएम योगी करेंगे हवाई सर्वेक्षण