• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. students in malasiya sing shahrukh khan's dilwale's song video
Written By

मलेशिया के छात्रों ने गाया 'दिलवाले' का गाना (वीडियो)

मलेशिया के छात्रों ने गाया 'दिलवाले' का गाना (वीडियो) - students in malasiya sing shahrukh khan's dilwale's song video
बॉलीवुड का संगीत विदेशों में भी जमकर पसंद किया जा रहा है। मलेशिया के कुछ छात्रों ने अपने कॉंवोकेशन डे पर गाया शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' का 'जनम-जनम' गाना।


 
 
किंग खान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है एक वीडियो। इसकी खासियत है कि विदेशों में भारतीय संगीत कितना पसंद किया जाता है यह वीडियो उसका सबूत है। इसमें मलेशिया के युवा छात्र शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' का गाना सबके सामने गा रहे हैं। यह वीडियो मलेशिया गिव्स ट्रिब्यूट को एसआरके (Malayasia gives tribute to srk) नाम के यूट्यूब चैनल पर भी डाला जा चुका है। 
 
सेलेंगोर स्थित मैनेजमेंट एंड साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस शाह आलम में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था। यहीं के छात्रों ने एसआरके के इस गाने को चुना और वाह वाही लूटी। इस कार्यक्रम का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 
 

photo and video courtesy : youtube 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी कुछ समय का दर्द, लंबे समय का फायदा : मोदी