रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. social media users claim shivalinga found in makka medina, shares PHOTO, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (13:45 IST)

Fact Check: क्या मक्का-मदीना में मिला शिवलिंग? जानिए वायरल PHOTO का सच

Fact Check: क्या मक्का-मदीना में मिला शिवलिंग? जानिए वायरल PHOTO का सच - social media users claim shivalinga found in makka medina, shares PHOTO, fact check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस्लाम धर्म के धार्मिक स्थल ‘मक्का-मदीना’ में एक शिवलिंग मौजूद है। वायरल तस्वीर में एक बड़ा काले रंग का पत्थर नजर आ रहा है, जिसे लोग छूते हुए दिख रहे हैं।

क्या हो रहा वायरल-

तस्वीर शेयर करते हुए लिखा जा रहा है, “इतिहास में पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग दिखाया गया है”।




क्या है सच्चाई-

सोशल मीडिया पर सर्च के दौरान पता चला कि यह तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर मौजूद है।





वायरल तस्वीर को यांडेक्स पर रिवर्स सर्च करने पर हमें Pinterest पर एक तस्वीर मिली, जो वायरल हो रही तस्वीर के जैसी थी। Pinterest पर बताया गया है कि ये तस्वीर काबा में स्थित रुक्न-ए-यमानी की है।

इससे क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें कई वीडियो मिले, जिनमें इन विजुअल्स को ‘रुक्न-ए-यमानी’ का ही बताया गया है।

वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये काबा का एक कोना है।



वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो शिवलिंग की नहीं है, बल्कि मक्का में स्थित काबा के एक कोने है, जिसे रुक्न-ए-यमानी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें
देवभूमि उत्तराखंड में भी दे दी कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक