• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims during lockdown, Woman lay dead by railway tracks in MP Damoh, infant son tries to breastfeed
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (13:01 IST)

जानें क्या है रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ी मां का दूध पीते बच्चे की वायरल तस्वीर का सच

जानें क्या है रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ी मां का दूध पीते बच्चे की वायरल तस्वीर का सच - social media claims during lockdown, Woman lay dead by railway tracks in MP Damoh, infant son tries to breastfeed
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला जख्मी हालत में जमीन पर पड़ी है और उसका बच्चा स्तनपान करता दिख रहा है। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह महिला मध्य प्रदेश के दमोह में रेल की पटरियों पर मृत पड़ी हुई है और उसका बच्चा मां का दूध पीने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को कोरोना लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

फेसबुक पेज Boycott Dalal Media ने इंडिया टुडे की एक खबर की लिंक शेयर करते हुए लिखा- ‘और भी कुछ देखना बाकी है क्या मोदी जी’। इस खबर का शीर्षक है- ‘एमपी के दमोह में रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ी मां का दूध पीने की कोशिश करता बच्चा’।

क्या है सच-

वायरल पोस्ट में शेयर की गई लिंक में ही घटना के बारे में पूरी जानकारी मौजूद है। यह खबर 25 मई, 2017 को पब्लिश किया गया था। खबर के मुताबिक, पुलिस को शक था कि वह या तो ट्रेन से गिर गई होगी या किसी ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हुई। यह स्पष्ट है कि तीन साल पुरानी तस्वीर को मौजूदा प्रवासी संकट से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि यह घटना तीन साल पुरानी है। इसका मौजूदा कोरोना संकट से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, RPF ने सोनू सूद को प्रवासी श्रमिकों से मिलने से रोका