बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जून 2020 (11:20 IST)

कोरोनावायरस से 71.3 प्रतिशत मौतें सिर्फ 3 राज्यों में

कोरोनावायरस से 71.3 प्रतिशत मौतें सिर्फ 3 राज्यों में - Corona cases in  India
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) ‘कोविड-19’ से अब तक 5323 मरीजों की मौत हो चुकी है, जो कि कुल मौतों का 71.3 प्रतिशत है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9987 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 पर पहुंच गई है। देश में इस संक्रमण से कुल 7 हजार 466 लोगों की मौत हुई है तथा 1 लाख 29 हजार 215 लोग स्वस्थ हुए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सर्वाधिक 3169, गुजरात में 1280 एवं दिल्ली में 874 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
 
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे  ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत पांचवां देश बन गया है। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 48.47 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
 
मंगलवार सुबह तक हुई 266 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है।  इसके बाद दिल्ली में  62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में 9, उत्तरप्रदेश में 8, राजस्थान में 6, जम्मू-कश्मीर में 4, कर्नाटक में 3, मध्य प्रदेश और पंजाब में 2-2 और बिहार तथा केरल में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। (भाषा)