क्या है वायरल वीडियो में-
वीडियो में नीली टी-शर्ट और काले लोवर में मास्क पहनी एक लड़की एक दुकान के सामने से सड़क को पार करती हुई नजर आ रही है। लड़की के हाथ में कुछ पैकेट्स दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बना रहे शख्स ने उस लड़की को मैडम कहकर बुलाया तो वो वह उसे हाथ दिखाकर चली गई।
दीपिका पादुकोण भी दारू के लिए वाईन शॉप पर दारू के लिए कितनी मेहनत pic.twitter.com/QEK4m1yWqO
— राज शर्मा कानपुर%FB (@RajShar41438261) May 7, 2020
क्या है सच-
पड़ताल शुरू की तो हमने पाया कि केआरके ने यही वीडियो शेयर किया था और लिखा था- ‘लॉकडाउन के दौरान रकुल प्रीत सिंह क्या खरीद रही हैं? क्या वो शराब खरीद रही हैं?’ इस ट्वीट का जवाब देते हुए रकुल प्रीत सिंह ने लिखा- ‘मुझे नहीं पता था कि मेडिकल शॉप पर शराब भी मिलती है।’
Oh wow ! I wasn’t aware that medical stores were selling alcohol https://t.co/3PLYDvtKr0
— Rakul Singh (@Rakulpreet) May 7, 2020
इसके बाद इस वीडियो में रकुलप्रीत के पीछे दिख रही दुकान के कई और स्क्रीनशॉट वायरल हुए जिनमें से एकदम स्पष्ट हो गया कि वो किसी दवाई की दुकान ही थी।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो में नजर आ रही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि रकुल प्रीत सिंह हैं और वह शराब नहीं बल्कि मेडिकल स्टोर से कुछ दवाइयां खरीदकर निकल रही हैं।