गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Rs 12 lakh worth of notes destroyed by rats
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जून 2018 (14:10 IST)

देख नहीं पाएंगे! एटीएम में 2 हजार के नोटों का कीमा बना डाला चूहों ने, खा गए 12 लाख रुपए...

देख नहीं पाएंगे! एटीएम में 2 हजार के नोटों का कीमा बना डाला चूहों ने, खा गए 12 लाख रुपए... - Rs 12 lakh worth of notes destroyed by rats
क्या आपके पास भी आया चूहों द्वारा बैंक के एटीएम में घुसकर 2000 और 500 के नोटों को कुतरने के वारयल फोटो.. अगर आपको लग रहा है कि ये फोटोज़ सोशल मीडिया में फैले दूसरे फेक फोटोज़ की तरह होंगे, तो आपको बता दें कि यह एक असल घटना है।
 
यह घटना असम के तिनसुकिया की है, जहां के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एक एटीएम में चूहों ने 12 लाख रुपए के नोट कुतर डाले। यह मामला तब सामने आया था जब कर्मचारी बंद मशीन को ठीक करने पहुंचे। 
 
तिनसुकिया के लैपुली इलाके का एटीएम 20 मई से तकनीकी खराबी के कारण बंद था। शिकायत मिलने पर 11 जून को एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी ग्लोबल बिजनेस साल्यूशंस के कर्मचारी मशीन ठीक करने पहुंचे थे। जब मशीन खोली गई तो कर्मचारी हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि चूहों ने दो हजार और पांच सौ रुपए के नोट मशीन में कुतर दिए हैं।
 
बैंक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 12 लाख 38 हजार के नोटों को चूहे कुतर चुके हैं। केवल 17 लाख कीमत के नोट बच पाए हैं। जीबीएस ने 19 मई को मशीन में 20 लाख रुपए डाले थे। अगले दिन से ही एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था।
 
इस घटना की जांच के लिए एक एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। कुछ लोगों ने घटना पर संदेह जाहिर करते हुए कहा कि एटीएम 20 मई को बंद हुआ और करीब एक महीने बाद मैकेनिक मशीन ठीक करने पहुंचे, इसमें लापरवाही साफ झलकती है।