गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Rajasthan Gehlot Govt is wasting oxygen, video goes viral, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 मई 2021 (13:06 IST)

Fact Check: राजस्थान की गहलोत सरकार कर रही ऑक्सीजन की बर्बादी? जानिए वायरल VIDEO की सच्चाई

Fact Check: राजस्थान की गहलोत सरकार कर रही ऑक्सीजन की बर्बादी? जानिए वायरल VIDEO की सच्चाई - Rajasthan Gehlot Govt is wasting oxygen, video goes viral, fact check
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच ऑक्‍सीजन की किल्लत जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक टैंकर से गैस को रिसते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने मोदी सरकार से जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन मंगवाई। जब सरकार के पास उस ऑक्सीजन को स्टोर करने के लिए जगह नहीं बची तो उसकी बर्बादी करते हुए टैंकर खाली कर दिया गया।

क्या है वायरल-

वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं- “जहाँ एक ओर जनता ऑक्सीजन के बिना मर रही है और यह कांग्रेस शासित राज्य मोदी सरकार से ऑक्सीजन की जरूरत से ज्यादा डिमांड करके मंगवा तो लिये पर उनके पास स्टोर करने की कोई जगह नहीं थी तो उन लोगों ने टैंकर खाली करने का नया तरीक ढूंढ लिया। video जयपुर का है।”





क्या है सच-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने गूगल क्रोम एक्सटेंशन InVID का इस्तेमाल करते हुए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले और फिर उनको येंडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें यह वीडियो फर्स्ट इंडिया न्यूज राजस्थान के यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 24 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था।



इस खबर में बताया गया कि जयपुर के शिवदासपुरा में एक गैस टैंकर का ढक्कन अंडरपास पुलिया की छत से टकरा गया था। इसके बाद टैंकर से गैस का रिसाव हुआ था।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फेक है। यह वीडियो पिछले साल का है।
ये भी पढ़ें
गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा Tauktae तूफान, यूपी, दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना...