गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Tauktae cyclone effect in UP, Delhi
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 18 मई 2021 (13:12 IST)

गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा Tauktae तूफान, यूपी, दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना...

गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा Tauktae तूफान, यूपी, दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना... - Tauktae cyclone effect in UP, Delhi
लखनऊ। ताउते तूफान गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बीती रात 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ चक्रवात ताउते पोरबंदर और महुआ बीच तट से टकराया। ताउते की वजह से राज्य के कई जिलों में नुकसान भी पहुंचा है।वहीं तटीय राज्यों में आए चक्रवात का प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई गई है।

दक्षिण पश्चिमी हिस्सों से प्रवेश करने की संभावना : मौसम विभाग ने डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर तथा पाली जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तीन दिनों तक चक्रवात का असर बना रहेगा। इस बीच, प्रशासन ने पूरे राज्य में कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति तथा सभी अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति में बिजली की आपूर्ति करने की भी व्यापक योजना बनाई है।

यूपी, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की संभावना : मौसम वैज्ञानिकों की माने तो चक्रवात ताउते के कारण दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात से गुरुवार दोपहर के बीच बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ बुधवार को पीक पर रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
मौत को चकमा... तूफान में पेड़ गिरा, बाल-बाल मची महिला...