गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. problems IT boys video funny
Written By

#WebViral आई टी बॉय की इस परेशानी को समझें (वीडियो)

problems
आप निश्चिततौर पर किसी न किसी ऐसे बंदे को जानते हैं तो आई टी बॉय है, परंतु आपने आज तक शायद ही उनकी एक खास तकलीफ पर गौर किया होगा। हर आई टी बॉय को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। जिससे उनमें फ्रस्ट्रेशन भर जाती है। 


 
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो की धूम है। इस वीडियो में एक आई टी का बंदा अपनी उस समस्या पर बात कर रहा है जिस पर आज तक कोई बोलने की हिम्मत नहीं कर पाया। यह बंदा इतना खुलकर बोल रहा है कि आपको भी सुनकर कुछ महसूस होगा। जरूर देखिए यह वीडियो और जानिए आखिर किस मुश्किल से जुझ रहे हैं आई टी बॉयज़।  
 


video courtesy : youtube 
ये भी पढ़ें
हीरा कारोबारी ने दिवाली बोनस के रूप में बांटे कार और मकान...